Pranab Mukherjee ने किताब में 2014 की हार के लिए Sonia Gandhi को बताया जिम्मेदार | वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 1,164

At a time when there has been a situation of discomfort due to questioning by the top leaders of the party on the top leadership of the Congress after defeating the elections one by one, Pranab Mukherjee's book soon In the book, Pranab Mukherjee blamed Dr. Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi for the 2014 defeat, which will intensify this debate.

ऐसे वक्त में जब लगातार एक-एक कर चुनावों में शिकस्त खाने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की तरफ से सवाल खड़े किए जाने की वजह से असहजता की स्थिति बनी है, ऐसे में प्रणब मुखर्जी की एक किताब जल्द ही आने वाली है, जिससे यह बहस और तेज हो जाएगी,अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी ने 2014 की करारी शिकस्त के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.

#SoniaGandhi #PranabMukjerjee #ManmohanSingh

Videos similaires